लखनऊ। यूपी की अरूधंती डागुर ने आल इंडिया आइटा अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में उलटफेर भरी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।
एलपीजी टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित इस चैंपियनशिप में आज खेले गए मुकाबले में अरूधंती ने शीर्ष वरीय बिहार की परी सिंह को सीधे सेटो में 6-2, 6-2 से मात दी। बालिका वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली की मानवी राठी ने यूपी की राएसा कमल को 6-1, 6-3 से हराया।
बालक वर्ग के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय यूपी के सानिध्य द्विवेदी ने यूपी के ही रेयान अजीज खान को 6-1, 6-3 से और दूसरी वरीय यूपी के फैज अली किदवई ने रोहिन राज को 6-0, 6-1 से मात देकर फाइनल में इंट्री की।
लखनऊ जूनियर बालक कबड्डी टीम का चयन 22 अक्टूबर को
लखनऊ। बलिया में 27 व 28 अक्टूबर को होने वाली राज्य बालक जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ जनपद की जूनियर बालक टीम के चयन के लिए ट्रायल 22 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 10 बजे से होगा।
लखनऊ कबड्डी संघ के सचिव के अनुसार चयन में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को आधार कार्ड लाना होगा और खिलाड़ी लखनऊ जिले का ही निवासी होना चाहिए। चयन में 20 साल से कम आयु के ऐसे खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनका वजन 70 किलो से कम होगा।
लखनऊ की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम आज होगी रवाना
लखनऊ। आगामी राज्य सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ जिले की 12 सदस्यीय टीम चुन ली गई हैं। 48वीं सीनियर पुरुष राज्य कबड्डी चैंपियनशिप महाराजगंज में 23 व 24 अक्टूबर को होगी। लखनऊ टीम 22 अक्टूबर को महाराजगंज के लिए रवाना होगी।
लखनऊ की चयनित टीम: अजय कुमार, सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, उत्कर्ष यादव, विष्णु प्रकाश (सभी साई), महेंद्र यादव, कमल पाल, सौरभ, आदर्श (सभी जस्ट क्लब), शुभम पाल, अभिषक तिवारी (एएन क्लब), हर्षित (बीकेटी), अभिषेक कुमार (बंथरा), कोच: अरुण गौतम, मैनेजरः शराफत अली।
Comments